Universal Account Number को Activate कैसे करें ? UAN activation Process 2023

Harishankar Kumar
0

 

How to activate uan number 2023 | uan active कैसे करें 2023 में | 

अगर आप कोई सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी हैं,तो आपका EPF खाता जरूर खुला होगा। EPF account में आपके सैलरी और कंपनी दोनो पैसे जमा होती है। यह पैसा आपके भविष्य के लिए सुरक्षित रहता है, जिसे आप जरूरत के समय में निकाल सकते हैं। इसी EPF खाते में आपके पेंशन के लिए भी राशि जमा की जाती है। जब आपका EPF खाता खोला जाता है तो एक uan number generate होता है। इस uan number का फुल फॉर्म होता है - Universal Account Number। 


आपके EPF खाते में कितना राशि जमा है और किस महीने का जमा है? का पता करने के लिए uan activate करना होता है। uan activation के बाद आपको एक Password मिलता है, जिसकी सहायता से आप अपने EPF खाते को देख सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपको अपने EPF खाते मे किसी भी प्रकार का बदलाव- जैसे प्रोफाइल फोटो बदलना हो,पता बदलना हो,जन्मतिथि बदलना हो,अड्वान्स मे पैसे निकालने हो या KYC करनी हो तो आपको अपने UAN कहते को ACTIVATE करना होता है। 



Universal Account Number को Activate कैसे करें ? UAN activation Process 2023
uan activate Kaise Karen 2022


uan activation process 2023 - कैसे UAN नंबर को Activate किया जाता  है?


स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई ब्राउजर खोले और  uan member portal website को विजिट करें। 

स्टेप2. अगले पेज को नीचे करने पर, आपको Important Link Section के नीचे uan active का ऑप्शन देखने को मिलेगा , उसे सलेक्ट करें।


स्टेप 3. अब आपको कुछ Basic Details भर देना है। सबसे पहले अपना uan number दर्ज करें, फिर आधार कार्ड संख्या (Aadhar Card Number) भरे, Name,Date Of Birth और Mobile Number भरें। Captcha फिल करें और  "मैं अपनी पहचान.........." के सामने वाला चेक बॉक्स में [✓] सही का निशान लगाए।


स्टेप 4. ऊपर बताए गए सारी जानकारी आप अपने आधार कार्ड से मिलान करके हीं भरें। अब आप Get Authorization Pin पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजी जाती है। आपको नीचे [ ] I hearby consent....... के पहले चेक बॉक्स को [✓] enable करना है। इस OTP को Enter OTP वाले बॉक्स में सही - सही  भरें और Validate OTP and activate uan वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 


स्टेप 6. अब आपको एक notification देखने को मिलेगा - Your uan has been activated successfully. If you have not received an SMS, Kindly use Forget Password Functionality.

स्टेप 7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक epfo की तरफ से sms प्राप्त होता है। जिसमे आपका uan activation के बारे बताया जाता है और एक uan password भी भेजा जाता है। अगर आप Uan password बदलना चाहते हैं तो Forget Uan Password का उपयोग वेबसाइट पर कर सकते हैं।

स्टेप 8. जो पासवर्ड आपको EPFO की तरफ से मिलता है उसे याद करना मुश्किल है, इसलिए नया पासवर्ड जरूर बना लीजिए। नया पासवर्ड बनाने का क्या तरीका है ये आपको अगले पोस्ट मे पता चल जाएगा। धन्यवाद!

तो ये था आसान सा प्रोसेस uan activate करने का। उम्मीद है आपको हमारी बात और यह प्रोसेस समझ में आया होगा। इस पोस्ट को share करें और कोई जानकारी चाहिए तो comments करें।



Uan Activation FAQ:-


(क) क्या बिना आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल के uan activate किया जा सकता है?

ऊ० - नहीं

(ख) क्या uan active करना जरूरी है?

ऊ० - हां, uan को active करना बहुत जरूरी है।

(ग) uan active करना क्यों जरूरी है?

ऊ० - uan active करना इसलिए बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना uan activation के आप अपने epf account में किसी भी तरह का बदलाव/सुधार, नॉमिनी जोड़ने और जरूरत के वक्त पैसे निकालने में असमर्थ हो जाते हैं। आप अपना खाता को देख भी नहीं सकते। 

(घ) बिना OTP verification के uan  को  activate कैसे किया जाता  है?

ऊ० - बिना OTP के यह  संभव हीं नहीं कि आप अपना uan activate कर पाएं।

(च) क्या pf passbook चेक करने के लिए भी uan active होना जरूरी है ?

ऊ० - बिना password के आप अपना epf passbook चेक नही कर सकते और बिना uan activate के आपको password मिलेगा नही। इसलिए uan का activate होना जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)