आज हमने इस पोस्ट से आपको LPC से संबंधित बहुत से बातों को बताया है, जैसे कुछ सवाल मै नीचे लिख रहा हूँ -
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC) होता क्या है और इसकी आवश्यकता हमे  कब होती है?
  • LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है?
  • LPC बनाने में कौन-कौन  से दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होती है?
  • इसका वेरिफिकेशन कैसे किया जाएगा।
  • LPC को डाउनलोड कैसे करना है?
  • LPC बना या रिजेक्ट हुआ, इसका पता कैसे करें? इत्यादि।

How to apply for LPC online 2023.LPC Full Form,What is LPC,


भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र होता क्या है और इसकी आवश्यकता कब होती है?

LPC का पूरा मतलब या Full form होता है - Land Possession Certificate (LPC). यह दस्तावेज दर्शाता है कि आपके नाम पर या आपका कितना हिस्सा जमीन रजिस्टर्ड है सरकार की नजरों में। आसान भाषा में यह आपके जमीन के मालिकाना हक को दर्शाता है।
इसकी आवश्यकता जब जमीन पर लोन लेना हो या प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो अथवा अन्य जमीन संबंधित कार्यों में LPC की जरूरत पड़ती है। 

यह प्रमाण पत्र पहले ऑफलाइन आरटीपीएस काउंटर (rtps) से बनता था, पर बिहार सरकार के कैबिनेट की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 28 अगस्त 2020 दिन गुरुवार को यह घोषणा किया है कि अब किसानों को या जमीन के मालिक को इस प्रमाण पत्र के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन ही बन जाएगा। ऐसा भी नहीं है कि यह सिर्फ ऑनलाइन हीं बनेगा, ऑफलाइन की सुविधा को बंद भी नहीं किया गया है। बस डिजिटल इंडिया के दौर में हर काम डिजिटल तरीके से किया जा रहा है।

जिन्हे ऑनलाइन में असुविधा  हो वो ऑफलाइन बनाएं और ऑफलाइन में जिन्हे भ्रष्ट क्रमचारियों के चक्कर में ना पड़ना हो वो ऑनलाइन ही बनाए। यहाँ भी एक दिक्कत है, जैसे आप ऑनलाइन अप्लाइ कर देते हैं तो जमीन का वेरीफिकेशन तसिलदार करता है। सभी तो भ्रष्ट नहीं होते पर कुछ जगहों पर lpc को रोक दिया जाता है कर्मचारियों के द्वारा पैसे एथने के लिए। 

एल पी सी ऑनलाइन आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं -
  1. जमीन का करंट रशीद ( एक महीना पुराना भी चल सकता है)
  2. जमीन का खाता नंबर, खेसरा और जमाबंदी संख्या, मौजा का नाम।
  3. एक घोषणा पत्र ( घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करें।)




एल पी सी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?


नोट - एल पी सी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके बाद आपके पास जमीन का करंट रशीद का भी होना अनिवार्य है। अगर आपको कोई भी लगान बांकी होगा, तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।

👉 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार भूमि अधिग्रहण के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है - https ://biharbhumi.bihar.gov.in


How to apply for LPC online 2023


👉  वेबसाइट के बाएं भाग में आपको एक लिंक मिलेगा ऑनलाइन दाखिल खारिज/एल पी सी आवेदन । आपको इस पर क्लिक कर।


How to apply for LPC online 2023

👉 आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप रजिस्टर पर क्लिक करें।

👉 अब आपके सामने में रजिस्ट्रेशन वाला पेज खुलेगा। आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस को भरकर captcha code को लिख दीजिए। अब रजिस्टर नाउ Register Now पर क्लिक कर देना है।

👉 अब आप अपने user name और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट में लॉग इन करें।


How to apply for LPC online 2023


👉 अब को पेज खुलेगा, वहां आपका बेसिक डिटेल्स दिखाई देगा। नीचे में आपको अपना जिला और अंचल को सेलेक्ट करना है और अप्लाई फिर एल पी सी पर क्लिक कर देना है।


👉 अब अगले पेज पर आपको अपना हल्का नाम और मौजा नाम को सेलेक्ट करना है। फिर अपने जमीन को नीचे दिए गए ऑप्शन की सहायता से सर्च करना है। जैसे आप निम्नलिखित ऑप्शन से जमीन के डिटेल्स को जमाबनदी में खोज सकते हो ।
  • भाग वर्तमान
  • पृष्ठ संख्या वर्तमान
  • रैयत के नाम से खोजें
  • प्लॉट नंबर से खोजें
  • खाता संख्या से खोजें
  • समस्त पंजी 2 को नाम से देखे
  • जमाबंदी संख्या से खोजें
आपको इन ऑप्शन में को सुविधाजनक लगे उसकी सहायता से जमीन को खोज। यानी सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।


👉 अब आपके सामने में जमीन के मालिकों की एक लिस्ट ओपन होगी, यहां आपको अपना नाम या अपने पापा, दादा जिनके नाम से एल पी सी बनानी है उनके नाम को चयन करें।

👉 अब आपके जमीन की रशीद खुलेगी, जहां आपके जमीन की डिटेल्स और कब तक का रशीद कटा है, यह दिखाई देगा। जैसा कि आपको पहले भी मैंने बताया कि जमीन कि रशीद अपडेटेड होनी चाहिए। फिर जाकर अप्लाई फोर एल पी सी पर क्लिक कर दें।

👉 अब आवेदक का पूरा डिटेल्स यहां भरे।
  • आवेदक का नाम।
  • पिता का नाम।
  • संबंध।
  • वर्ष।
  • वर्तमान पता और स्थाई पता भरें।
  • जमीन का डिटेल्स जो ऑटोमैटिक भरा हुआ होगा।
  • घोषणा पत्र- घोषणा पत्र को अच्छी तरीके से साफ - साफ भरके स्कैन कर लीजिए और पीडीएफ बनाकर अपलोड कर दें।
  • एल पी सी आवेदन का कारण 
  • Captcha code 
इतना डिटेल्स भरने के बाद save के बटन पर क्लिक करें। 


👉 क्लिक करने के बाद आपको एक हरे रंग में संदेश दिखाई देगा कि आपका आवेदन टेम्पररी सेव कर लिया गया है, कृपया आवेदन की जांच कर लें। भरे आवेदन को एक बार मिला के कहीं कुछ ग़लत तो नहीं भरा गया। 

👉फिर आप एक बार पुनः घोषणा पत्र अपलोड करेंगे और captcha भरकर फाइनल सेव पर क्लिक करें।


👉 अब आपको लाल रंग में एक संदेश दिखाई देगा कि आपका आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, और आवेदन संख्या भी आपको दिखाई पर जाएगा। इसे आप लिख लें या स्क्रीन शॉट ले लेंगे। आवेदन के रशीद को प्रिंट आउट भी कर लें।


👉 अब आपको इस आवेदन की रशीद को अपने हल्का कर्मचारी के पास जाकर जमा करना है।

एल पी सी आवेदन का सत्यापन कैसे होगा?

आवेदन स्लिप की सहायता से हल्का कर्मचारी आपके जमीन के डिटेल्स को रजिस्टर 2 से मिलन करेगा और आवेदन की सत्यता को जांचकर ऑनलाइन आपके एल पी सी को अपलोड भी करेगा। 

एल पी सी बनने के बाद डाउनलोड कैसे करें?
एल पी सी आपका बना या नहीं या रिजेक्ट हुए इसके बारे में आप इसी वेबसाइट पर आवेदन संख्या से प्राप्त कर सकते है और यहीं से इसे डाउनलोड भी।

पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट्स करके बताए और एल पी सी अप्लाई करने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीका का वीडियो नीचे देख सकते हैं। धन्यवाद 🙏।