e-PAN card download कैसे करें ? How to download e-PAN card Online 2023

Harishankar Kumar
0

e-PAN card downloads कैसे करें ? How to download e-PAN card Online 2023

e-Pan Card Download Process 2023: पैन कार्ड खो जाने या Physical pan Card के घर के पते पर नहीं आने से हमे e-pan download करना होता है। या ऐसा भी हो सकता है  की आपका पान कार्ड कहीं खो गया हो । पैन कार्ड खो जाने के बाद आप बहुत सारे परेशानियों से जूझ रहे होंगे इसलिए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें इस पोस्ट में आपको पूरा कोशिश बताया गया है कि पैन कार्ड खो जाने पर आप कैसे अपना पैन कार्ड दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं।

आज इस पोस्ट में मैं आपको पैन कार्ड खो जाने के बाद पैन कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है का पूरा प्रोसेस बताने जा रहा हूं। एक बार अगर आप अपने पैन कार्ड को पीडीएफ (PDF) में डाउनलोड कर लेते हैं, तो अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर या जहां पर आधार कार्ड और पैन कार्ड प्रिंट होता हो वहां जाकर के आप अपना पेन कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपके पास आपका पैन नंबर (Pan Number) और पैन कार्ड (Pan Card)  की जो ओरिजिनल फोटो होती है वह होनी जरूरी है।

    e pan card download, e filing pan card download, e pan card download uti, how to download e pan card, nsdl e pan card download
    e-PAN Card Download Full Process 2023


    e-PAN Card क्या है?

    e-PAN Card पैन कार्ड का डिजिटल कॉपी होता है, जो ऑनलाइन अप्लाई करने के 2 से 3 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर प्राप्त हो जाता है। इसे आप कभी भी ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आपने अपना पैन कार्ड nsdl के वेबसाइट से बनाया है तो यह आपको सिर्फ nsdl के वेबसाइट से ही डाउनलोड होगा। nsdl से ऑनलाइन Digital Pan Card डाउनलोड करने के लिए 8.28 रुपए का शुल्क देना होता है, जबकि अगर आपने अपना पैन कार्ड incometax e filling के वेबसाइट से बनाया है तो e-PAN Card free में डाउनलोड होता है।

    कैसे करें अपना e-pan कार्ड डाउनलोड? How to download e-PAN Card online 

    • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। Link - www.onlineservices.nsdl.com
    • यह वेबसाइट आपको डायरेक्ट ईपन डाउनलोड करने के वेब पेज पर लेकर चला जाएगा।

    • यहां आपको अपना (Acknowledgment Number) एक्नॉलेजमेंट नंबर या (Pan Number) पैन नंबर डालना होगा। ज्यादातर लोगों के पास एक्नॉलेजमेंट नंबर नहीं होता है बल्कि पैन कार्ड जारी हो जाने के बाद वे अपना पैन कार्ड नंबर ही नोट करके रखते हैं।

    • अब अपना पैन कार्ड संख्या पैन कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करके दर्ज कर दें।

    • पैन नंबर डाल देने के बाद आपके पैन कार्ड से जो भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) रजिस्टर हो यानी कि आप अपना आधार संख्या दर्ज कर देंगे।

    • अब आप जन्मतिथि (Date of Birth) के ऑप्शन में Month of Birth को सिलेक्ट करेंगे और Year of Birth को टाइप कर देंगे।

    • अब (Declaration) डिक्लेरेशन के आगे जो आपको एक बॉक्स मिलेगा उस पर क्लिक करके सही का निशान लगा दे।

    • सिक्योरिटी पर्पस के लिए जो (Captcha Code) कैप्चा कोड आपके स्क्रीन पर दिखाई पड़ रहा होगा आप उसे सही से फील कर देंगे।

    • Captcha भर  देने के बाद आप (Submit) सबमिट पर क्लिक करेंगे।

    • अब आपके पेन कार्ड में (Registered Mobile Number) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उस (OTP) ओटीपी को दर्ज करें।
    • अब कंफर्म (Confirm) पर क्लिक कर दें।

    • कंफर्म करते हैं आपके सामने पेमेंट (Payment) का ऑप्शन आ जाएगा।

    • यहां आपको अपने ईपेन (e-Pan) को डाउनलोड करने के लिए 8.26 रुपए का पेमेंट करना होगा। आप पेमेंट किसी भी माध्यम से कर सकते हैं। जैसे - डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई या पेटीएम (Debit/credit card, Paytm, UPI) की सहायता से कर सकते हैं।

    • इसके बाद आप अपना e-pan पीडीएफ (PDF) फाइल में डाउनलोड हो जायेगा। यह पैन कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहता है। 

    E-pan कार्ड को कैसे ओपन करें?

    जैसा कि अगर आप अपना e-PAN Card Download कर लेते हैं तो Open करते वक्त यह एक पासवर्ड (Password) मांगता है। पासवर्ड में आपको अपना पूरा Date of Birth डाल देना है। जो भी आपके पैन कार्ड या आधार कार्ड पर हो।
    जैसे किसी के पैन कार्ड पर आपका जन्म तारीख 31/05/1994 है,तो आपका पासवर्ड 3151994 होगा। जिसमें कि किसी भी प्रकार का कोई भी स्पेस का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

    तो यह था पूरा प्रोसेस पैन कार्ड के खो जाने के बाद इसे डाउनलोड करने का और अगर आपको इस तरीके से पैन कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही हो तो आप हमे कॉमेंट्स करके बता सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए आप e-PAN Card Download Tutorial Video भी देख सकते हैं। धन्यवाद!


    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)