पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?, How to link Aadhaar with Pan Card 2023

Harishankar Kumar
0

 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?, How to link Aadhaar with Pan Card 2025

INCOME TAX DEPARTMENT ने पिछले कई सालों से अपने सभी Taxpayers और पैन कार्ड धारकों को यह सूचना दी है कि - समय से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक करना बहुत आवश्यक है। Pan Card के साथ Aadhaar Card लिंक करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि बिना आधार लिंक वाले पैन कार्ड को invalid या आने वाले समय में बंद कर दिया जाएगा।


link pan with aadhaar, pan link with aadhar, how to link pan with aadhar, how to link pan card with aadhar card online, pan link with aadhar 2023, knowledge4all
 How to link Aadhaar with Pan Card 2025


किन लोगों को Pan Card से Aadhaar Card Link करना करना है -

सबसे जरूरी सवाल यही आता है कि - किन्हें अपने Pan card को Aadhaar से लिंक करना है?आपको बता दे कि जबसे KYC और esign Process से Pan Card बनना शुरू हुआ है तब से आधार कार्ड के जरिए ही Pan Card बनता आया है।  इसका यही मतलब है कि आपका आधार खुद-ब-खुद पैन कार्ड के साथ लिंक हो जाता है। पर बहुत सारे अभी भी ऐसे पेन धारक हैं जिनके पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं है। 


 पुराने समय में जितने भी पैन कार्ड बनाए जाते थे वह पैन कार्ड एक फॉर्म भरकर और उसके साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी कार्ड या अन्य दस्तावेज के द्वारा पैन कार्ड बनाया जाता था।  इस वजह से बाद में बहुत सारे लोगों ने एक दूसरा पैन कार्ड अपने आधार कार्ड के जरिए भी बना लिया। आपको बताते चलूँ कि दो पैन कार्ड रखना कानूनन अप्रध है और आपको जेल भी हो सकती है। अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो एक पैन कार्ड को सरेन्डर कर दें। यह आपके भविष्य के लिए फायदेमंद होगी।  


आपके पास दो पैन कार्ड है इसका पता करने मे भारतीय आयकर विभाग को देरी नहीं लगेगी। एक दिक्कत यह भी आती है कि आपने आधार के जरिए ही पैन कार्ड बनाया हो पर आपने अपना e-sign ऑफलाइन Verify कराया हो तो ऐसे केश मे भी आपको अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करना होगा। तो आप समझ चुके कि किनहे पैन कार्ड को आधार से लिंक करना है। अब जानते है लिंक का क्या प्रोसेस है?  


कैसे हम अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं खुद से -

पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने का जो प्रोसेस है बहुत ही ज्यादा आसान प्रोसेस है। आप स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को पढ़िए और अपने मोबाइल में इसे फॉलो कीजिए तो, आप भी अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को घर बैठे हुए लिंक कर पाएंगे । मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से आप अपने Pan card को Aadhaar Card से लिंक कर सकते हैं। 


link pan with aadhaar, pan link with aadhar, how to link pan with aadhar, how to link pan card with aadhar card online, pan link with aadhar 2023, knowledge4all
How to link Aadhaar with Pan Card 2025


स्टेप 1. ➤ सबसे पहले आपको incometax india e portal 2.0 को  विजिट कर लेनी है, जिसकी लिंक कुछ इस प्रकार से है - Home | Income Tax Department

स्टेप 2. ➤ वेबसाइट पर आने के बाद यहां आपको एक Quick Links सेक्शन के अंदर लिंक आधार (Link Aadhar) का ऑप्शन देखने को मिलता है। आपको उस पर क्लिक कर देना होता है। 

स्टेप 3. ➤ अगले पेज में पैन कार्ड के साथ आधार लिंक करने के बारे में कुछ डिस्क्लेमर आपको देखने को मिल जाता है।यहीं आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पेन नंबर दर्ज करने का और आधार संख्या दर्ज करने का।

अब आपको अपना पेन कार्ड का जो संख्या होता है उसे दर्ज कर देना है पैन कार्ड वाले कॉलम (PAN) में और अपना 12 अंकों का आधार कार्ड संख्या आधार कार्ड वाले कॉलम (AADHAAR NUMBER) में दर्ज कर देना है। आधार संख्या और पैन कार्ड संख्या दर्ज कर देने के बाद Validate का ऑप्शन हाईलाइट हो जाता है। आपको Validate पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4. ➤ अब आप को एक मैसेज देखने को मिलता है -you request has been sent to your UIDAI for validation please check the status later by clicking on link Aadhar status.

स्टेप 5. ➤ यानी कि अब आपके पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आप की डिटेल्स भारतीय पहचान प्राधिकरणन यूआईडीएआई (UIDAI) के पास भेज दिया गया है। आपका पैन कार्ड आप के आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ कि नहीं इसका एक स्टेटस आप कुछ समय के बाद चेक करें।


कैसे चेक करें कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं -

जब आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए ऑनलाइन सबमिट कर देते हैं, तब आप को कम से कम 24 घंटे का वेट कर लेना है। 24 घंटे के बाद आपको फिर से इसी स्टेप को दोहराना है और पैन कार्ड संख्या आधार कार्ड संख्या दर्ज कर देने के बाद जैसे ही आप VALIDATE पर क्लिक करेंगे तो आपको एक मैसेज देखने को मिल जाता है कि आपका पेन कार्ड आपके आधार कार्ड के साथ पहले से लिंक है।

  • दूसरा तरीका यह भी है कि आपको इनकम टैक्स की e-portal को विजिट करनी है।

  • वेबसाइट पर  Quick Links के अंदर आपको लिंक आधार स्टेटस (Link Aadhaar Status) का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, आपको उस पर क्लिक कर देना है।


  • अगले पेज में आपको अपना पैन कार्ड संख्या और आधार कार्ड संख्या डालकर के चेक स्टेटस पर क्लिक करना है।  इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं।


उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो अगर पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों तक व्हाट्सएप पर जरूर साझा करें धन्यवाद। अगर आपको को सवाल पुछनी हो तो आप हमे कमेंट्स कर सकते है और नीचे के विडिओ को भी देख सकते हैं। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)