Eshikshakosh - Students Subject Tag, Facilitation and Verification Process 2024

Harishankar Kumar
0

Eshikshakosh - Students Subject Tag,  Facilitation and Verification Process 2024 

eshikshakosh पर सभी वर्ग के छात्र/छात्राओं का विषय टैग, छात्र सुविधा और छात्रों का सत्यापन करना है। इसके बिना छात्रों का अर्द्धवर्षिक परीक्षा परिणाम अपडेट eshikshakosh पोर्टल पर नही किया जा सकता है। छात्रों का पूर्ण सत्यापन के लिए सभी विद्यालयों को यह प्रोसेस अपनाना जरूरी है। इस पोस्ट में आप eshikshakosh पर student Tag Subject, Facilitation और Student Verification Process को जानेंगे।


Eshikshakosh - Students Subject Tag,  Facilitation and Verification Process 2024

Eshikshakosh पर Students subject और Facilitation Tag कैसे करें | How to students subject tag and Facilitation on eshikshakosh

 

  • सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में eshikshakosh website को विजिट करें। वेबसाइट लिंक - https://eshikshakosh.bihar.gov.in

  • अब eshikshakosh dashboard में Student वाले ऑप्शन का चयन करें।

  • Student सेक्शन के अंदर Student information पर क्लिक करें।
  • अब आपके आम विद्यालय का नाम, संकुल का नाम, प्रखंड और जिला, इत्यादि कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे। यही अब जिस वर्ग के छात्रों का विषय टैग करना है, उस वर्ग का चयन करके Search पर क्लिक करें।

  • आपके सामने चयन किए गए वर्ग के सभी छात्र और छात्राओं का नाम और कुछ जानकारी देखने को मिलेगा। पेज को Left से Right स्क्रॉल करने पर आपको Subject Tag और Student Facilitation का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

  • Subject Tag के नीचे वाले icon पर क्लिक करने पर आपको Mathematics, English, Hindi और Urdu विषय देखने को मिलेगा। By Default Mathematics और English सेलेक्ट रहेगा। विद्यार्थी के अनुसार Hindi और Urdu में आपको चयन करना है। जैसे अगर विद्यार्थी मखतब में पढ़ते हैं तो उनका उर्दू भाषा सेलेक्ट होगा और अन्य का हिंदी भाषा।
 
  • भाषा का चयन करने के बाद Submit पर क्लिक करें।

  • एक पॉप - अप दिखेगा "Do You Want To Submit" " Yes or Not" में Yes का चयन करना है।

  • Student Facilitation जो Subject Tag के बगल में होगा, अब उसके नीचे वाले icon पर क्लिक करें। छात्र को किस तरह की सुविधा विद्यालय में दी गई है, उसका चयन करे और Submit पर क्लिक करें।

  • पुनः एक पॉप - अप दिखेगा "Do You Want To Submit" " Yes or Not" में Yes का चयन करना है।
 

इस तरह आप eshikshakosh पर Student Tag और Student Facilitation को update कर सकते हैं। आई अब जानते हैं student verification का क्या प्रोसेस है। 

Eshikshakosh - Student Verification Process

  • Subject Tag और Student Facilitation अपडेट करने के बाद, Student Verification के नीचे एक नया option खुद जुड़ जायेगा "Request to Verify". 

  • आपको "Request to Verify" पर क्लिक करना है। 

  • अब आप देखेंगे गतिविधि के अंदर "Pending At BEO" दिखेगा। यानी छात्र के सत्यापन के लिए BRC स्तर पर भेज दिया गया है। 

  • BEO Login के द्वारा छात्रों का सत्यापन किया जाएगा।

इस तरह छात्रों का सत्यापन भी किया जा सकेगा। ऐसे और पोस्ट के लिए वेबसाइट को दुबारा विजिट जरूर करें। 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)