दोस्तों बहुत बार हमे जब किसी से व्हाट्सएप पर बात करनी होती है और कुछ इंपोर्टेंट बातों को रिकॉर्ड करना होता है तो यह संभव नही है, क्योंकि व्हाट्सएप में इनबिल्ट रिकॉर्डिंग का कोई भी ऑप्शन नहीं है। पर दोस्तों यह पॉसिबल है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होता है।
How to Automatically record WhatsApp Voice/Video Calls Easily in 2021?
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें। - Click Here
- सबसे पहले ऊपर 👆 दिए गए लिंक से व्हाट्सएप रिकॉर्ड नाम की एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कीजिए।
- इंस्टाल होने के बाद इस ऐप को खोले और सारे परमिशन को Allow कर दें।
- इस एप्लीकेशन को मोबाइल के सेटिंग में Accessibility में ON कर दीजिए।
- फिर Notification Panel में भी इस ऐप को ऑन कर दीजिए।
- Battery Optimization सेटिंग में जाकर इस ऐप को don't optimize कर दीजिए।
- अब यह एप्लीकेशन आपके फोन के बैकग्राउंड में चलते रहेगा। जिससे जब कोई व्यक्ति आपको व्हाट्सएप कॉल करेगा चाहे voice call या video call सब रिकॉर्ड हो जाएगा।
तो दोस्तों, आपको यह ट्रिक कैसी लगी? हमे जरूर कमेंट्स करके बताए। आप चाहे तो वीडियो भी देख सकते है जिसमे मैंने इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है। धन्यवाद ।